नए साल की शुभकामनाएँ!( Happy New Year 2018)

नए साल की शुभकामनाएँ!
खेतों की मेड़ों पर धूल भरे पाँव को
कुहरे में लिपटे उस छोटे से गाँव को
नए साल की शुभकामनाएं! 

जाँते के गीतों को बैलों की चाल को
करघे को कोल्हू को मछुओं के जाल को
नए साल की शुभकामनाएँ!

इस पकती रोटी को बच्चों के शोर को
चौंके की गुनगुन को चूल्हे की भोर को
नए साल की शुभकामनाएँ!

वीराने जंगल को तारों को रात को
ठंडी दो बंदूकों में घर की बात को
नए साल की शुभकामनाएँ!

इस चलती आँधी में हर बिखरे बाल को
सिगरेट की लाशों पर फूलों से ख़याल को
नए साल की शुभकामनाएँ!

कोट के गुलाब और जूड़े के फूल को
हर नन्ही याद को हर छोटी भूल को
नए साल की शुभकामनाएँ!

उनको जिनने चुन-चुनकर ग्रीटिंग कार्ड लिखे
उनको जो अपने गमले में चुपचाप दिखे
नए साल की शुभकामनाएँ!

-सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

पुराना सा हो चुके विगत वर्ष के कैलेंडर के पन्नों को भावपूर्ण विदा और नमन करते हुए, आपसभी को वर्ष 2018 की हार्दिक मंगलकामनाये.

प्रत्यक्ष व परोक्ष रूपेण हम-आप से जुड़े सभी प्राणीमात्र  के खुशहाल व  सुखमय जीवन की प्रार्थना ईश्वर से करते हुए  इस वर्ष का प्रथम पोस्ट प्रस्तुत हैं.| विगत वर्ष अनेको लोग मुझसे जुड़े तो कुछ चाहे-अनचाहे दूर भी हुए…. बीते वर्ष  सकारात्मक शक्तियों से उर्जावान होकर जीवन पथ के सभी सहयात्रियों को  हृदय की गहराइयों से प्रणाम करते हुए नव वर्ष की इस बेला में हार्दिक अभिन्नंदन करता हूँ.|जिम्मेवारी बड़ी हैं…. जितनी बड़ी जिम्मेवारी बड़ी हैं, संभावनाए भी काम नही…! बस जरुरत हैं, आप जैसे सहृदयी मित्रों के मंडली की दुआओ की…|

 

धन्यवाद्.| इतने व्यस्तता के बेला में हमारे लिए समय निकालने के लिए.. कलम को मंजिल पर धकेलते हुए, जाते जाते शुभकानाओ के गुलदस्ते के संग हरिवंश राय बच्चन जी की पंक्तिया सूरज की नयी सुनहरी किरणों  के संग हमारी मित्रता को समर्पित:

आओ, नूतन वर्ष मना लें!

गृह-विहीन बन वन-प्रयास का
तप्त आँसुओं, तप्त श्वास का,
एक और युग बीत रहा है, आओ इस पर हर्ष मना लें!
आओ, नूतन वर्ष मना लें!

उठो, मिटा दें आशाओं को,
दबी छिपी अभिलाषाओं को,
आओ, निर्ममता से उर में यह अंतिम संघर्ष मना लें!
आओ, नूतन वर्ष मना लें!

हुई बहुत दिन खेल मिचौनी,
बात यही थी निश्चित होनी,
आओ, सदा दुखी रहने का जीवन में आदर्श बना लें!
आओ, नूतन वर्ष मना लें!


©पवन बेलाला 2018


Join Me @Facebook & Twitter

25 thoughts on “नए साल की शुभकामनाएँ!( Happy New Year 2018)

Leave a reply to Pawan Belala Cancel reply